Bank Of Baroda Account Opening 2025 – यदि आप घर बैठे-बैठे बैंक ऑफ बड़ौदा में जीरो बैलेंस सेविंग्स अकाउंट ओपन करना चाहते है तो आप बहुत ही आसानी से बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खोल सकते है। बता दें कि बैंक ऑफ बड़ौदा पब्लिक सेक्टर की बड़ी बैंकों में एक हैं यह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बाद दूसरा बड़ा बैंक हैं, इसके शाखाएं लगभग सभी गांवों और शहरों में उपलब्ध हैं।
अब बैंक ऑफ बड़ौदा ऑनलाइन 0 बैलेंस सेविंग्स अकाउंट खोलने की सुविधा दे रहा है और खाता खोलने के बाद डेबिट कार्ड, चेकबुक मिल जाता हैं। तो इस आर्टिकल में बतायेंगे Bank of baroda account opening 0 balance करने का कम्प्लीट प्रोसेस बताने वाले हैं।
Bank Of Baroda Account Opening 2025 – Highlight
Name Of Article | Bank Of Baroda Account Opening 0 Balance |
Type Of Article | Latest Update |
Bank Name | Bank Of Baroda |
Account Opening Process | Online |
Debit Card | Free Debit Card |
Opening Fees | 0 /- |
Account | Zero Balance |
Kyc Mode | Video Kyc |
Interest Rate | 2.75 Up to 3.35 |
Official Website | www.bankofbaroda.in |
बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खुलवाने के लिए जरूरी दस्तावेज
यदि आप Bank Of Baroda में जीरो बैलेंस सेविंग्स अकाउंट ऑनलाइन ओपन करना चाहते हैं तो आपके पास ये दस्तावेज होने चाहिए।
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड (मोबाइल नम्बर लिंक होना चाहिए)
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नम्बर
- ईमेल आईडी
नोट: अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं हैं तो आप बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रांच में जाकर खाता खुलवा सकते हैं या फिर पहले ऑनलाइन पैन कार्ड अप्लाई कर सकते हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा में अकाउंट ओपन कराने के लिए पात्रता
ऑनलाइन Bank of baroda में सेविंग्स अकाउंट खुलवाने के लिए ये पात्रता होनी चाहिए।
- बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खोलने के लिए भारत का नागरिक होना चाहिए।
- उसकी उम्र 18 या उससे अधिक होनी चाहिए।
- आपके आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर लिंक होना चाहिए।
Bank Of Baroda 0 Balance Account की विशेषताएं
अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा में जीरो बैलेंस खाता खोलना चाहते हैं तो बैंक ऑफ बड़ौदा ने 2 जीरो बैलेंस अकाउंट दिए हैं दोनों अकाउंट के अलग अलग चार्जेस और बेनिफिट हैं। पहला हैं BOB LITE Savings Account और दूसरा है BOB BRO Saving Account इस अकाउंट में 16 से 25 वर्ष के बीच में है और आप छात्र हैं तो अपने Parents के साथ खाता खुलवा सकते हैं।
विशेषताएं | bob LITE Savings Account | bob BRO Saving Account |
---|---|---|
न्यूनतम बैलेंस | 0 | 0 |
अकाउंट ओपनिंग आयु सीमा | 18 से आधिक उम्र | 16 से 25 उम्र |
डेबिट कार्ड | फ्री RuPay प्लेटिनम कार्ड | फ्री RuPay प्लेटिनम कार्ड |
चेकबुक | Cheque book | मुक्त में चेकबुक |
केवाईसी | वीडियो केवाईसी | वीडियो केवाईसी |
पासबुक | फ्री | फ्री |
उद्देश्य | यह अकाउंट सभी ग्राहकों उपलब्ध हैं। | यह अकाउंट छात्रों और युवाओं के लिए विशेष उपलब्ध |
अकाउंट ओपनिंग प्रोसेस | ऑनलाइन | ऑनलाइन |
बैंक ऑफ बड़ौदा में जीरो बैलेंस खाता कैसे ओपन करें?
अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा में जीरो बैलेंस खाता ओपन करना चाहते हैं तो आपको अपने मोबाइल में बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑफिशियल वेबसाइट या फिर bob ऐप में जाकर 0 बैलेंस खाता खोल सकते हैं। चलिए आपको अकाउंट ओपन करने की स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस बताते हैं और साथ ही किन-किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी।
Bank Of Baroda Account Opening Online Process 2025 | खाता खोलने की ऑनलाइन प्रक्रिया
बैंक ऑफ बड़ौदा में दो जीरो बैलेंस खाता देखने को मिल जाएंगे bob LITE Savings Account और bob BRO Saving Account दोनों में अकाउंट खुलवाने प्रोसेस सेम ही है, इस आर्टिकल bob LITE Savings Account खोलने का प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप विस्तार से बतायेंगे।
- Bank of baroda में ऑनलाइन अकाउंट ओपन करने के लिए सबसे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑफिशियल वेबसाइट www.bankofbaroda.in पर जाए।
- इसके बाद मेन्यू पर क्लिक करें फिर Accounts पर क्लिक करें।
- अब आप Open a Savings Account Digitally पर क्लिक करना है।

- इसके बाद आपको कई अकाउंट टाइप दिखाई देंगे, आपको bob LITE Savings Account ऑप्शन में Apply Online के बटन पर Click करना है, इसकी डिटेल्स चेक करने के लिए Know More क्लिक कर सकते हैं।

- अब Single Name Account पर सेलेक्ट रहने देना फिर Continue पर क्लिक करें।
- इसके बाद ऊपर बताये गए सभी दस्तावेज हैं तो “Yes” के बटन पर Click करना हैं।

- अब आप से Location की परमिशन मांगेगा उसे दे देना हैं और भाषा सेलेक्ट कर Proceed पर क्लिक करें।
- अब अकाउंट ओपन करने का प्रोसेस आ जाएगा, आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक हैं उसे दर्ज करें।

- इसके बाद आपके मोबाइल नम्बर पर ओटीपी आएगा, उस Otp को दर्ज कर देना हैं फिर ईमेल आईडी दर्ज कर ईमेल को Verified कर लेना हैं।
- अब नीचे सभी चेक बॉक्स पर टिक कर देना हैं फिर टर्म्स एण्ड कंडीशन को पढ़ कर Accept कर देना हैं।.ये करने के बाद फिर Next के बटन पर Click करना हैं।
PAN & Aadhaar डिटेल दर्ज करें
- अब आपको अपना आधार नम्बर, पैन कार्ड नम्बर, नाम जो पैन कार्ड पर हो और अपनी जन्मतिथि दर्ज करें फिर आधार रजिस्टर मोबाइल पर OTP आएगा, उस Otp को डाल कर Next पर क्लिक करें।

- इसके बाद आपके आधार कार्ड में जो एड्रेस होगा वो आ जाएगा, अब आप जिस भी ब्रांच में अकाउंट खुलवाना चाहते हैं उसे ब्रांच को सिलेक्ट कर ले लेना हैं।
Personal Details, Nomination & Additional Services
- अब आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स जैसे माता-पिता का नाम, सालाना इंकम, मैरिटल स्टेटस आदि। अब जिसको नॉमिनी बनाना चाहते हैं उसकी डिटेल भर देनी हैं।
- इसके बाद आप कौन-कौन सी सर्विसेज लेना चाहते हैं जैसे Internet Banking, UPI, Checkbook, SMS अलर्ट, WhatsApp Banking, Debit Card आदि सिलेक्ट कर Next पर Click करें।
- इसके बाद आपको अपनी सभी डिटेल्स चेक कर लेनी हैं।
- अब आपके समाने Congratulations का मैसेज आ जाएगा और आपको URN नम्बर मिल जाएगी इसे आप नोट कर लेना हैं।
Complete Your Video KYC
- इसके बाद अब आपको वीडियो केवाईसी करनी होगी, वीडियो केवाईसी करने के लिए Complete Your Video KYC पर क्लिक करें।
- वीडियो केवाईसी के दौरान आपसे Original PAN और Aadhaar Card एक पेपर, पेन रख लेना हैं।
- इसके बैंक से एक Agent आपसे जुड़ जाएगा वो आपसे पैन कार्ड और आधार कार्ड दिखाने को कहेंगे और पेपर पर सिग्नेचर करने के लिए कहेंगे आपको कर देना हैं।
- इसके बाद आपकी वीडियो केवाईसी कम्प्लीट हो जाएगी।
- और आपका अकाउंट ओपन होने का प्रोसेस कम्प्लीट हो जायेगा, अकाउंट की डिटेल्स SMS और ईमेल आईडी पर आ जायेंगी।
- फिर 8-10 दिनों में डाक द्वारा आपके घर पर वेलकम किट आ जायेगा, जिसमें Debit Card और Check Book आदि रहेंगी।
तो इस प्रकार से आप घर बैठे आसानी से बैंक ऑफ बड़ौदा में जीरो खाता खोल सकते हैं।
Bank Of Baroda में ऑफलाइन अकाउंट कैसे खुलवाए?
यदि आप ऑनलाइन बैंक ऑफ बड़ौदा में अकाउंट खुलवाने में कोई दिक्कत आ रही हैं तो आप ऑफलाइन यानी नजदीकी ब्रांच में जाकर जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवा सकते हैं। ऑफलाइन खाता खुलवाने के लिए सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक में जाए वहां पर खाता खुलवाने को कहें
फिर आपको Account Opening का फॉर्म देंगे उस फॉर्म को भर कर जरूरी डॉक्युमेंट्स लगा कर जमा कर लेना हैं। उसके बाद आपका खाता खुल जाएगा और पासबुक मिल जाएगी, और कुछ दिनों में वेलकम किट आपके पते पर आ जायेगी।
इस तरह आप ऑफलाइन तरीकों से बैंक ऑफ बड़ौदा में 0 बैलेंस खाता खुलवा सकते हो, जिसमें भी आपको ATM Card, Check Book आदि मिल जाता हैं।
निष्कर्ष –
इस आर्टिकल में आपने जाना ऑनलाइन घर बैठे बैंक ऑफ बड़ौदा में 0 बैलेंस अकाउंट कैसे ओपन किया जाता हैं। अगर आप Bank Of Baroda Account Open करना चाहते हैं तो आप ऊपर बताए गए स्टेप्स को फोलो करके Zero Balance Account Open कर सकते हैं बिना एक भी बार ब्रांच जाए, आशा करते हैं कि आप जान गए होंगे। यदि कोई सवाल हैं तो बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट या Costumer Care नम्बर से कॉल करके पूछ सकते हैं।
FAQs – Bank Of Baroda Account Opening
क्या मैं बैंक ऑफ बड़ौदा में 0 बैलेंस खाता खोल सकते हैं?
जी हां बिल्कुल आप बैंक ऑफ बड़ौदा में 0 बैलेंस खाता खोल सकते हैं इसके लिए आपको कोई अकाउंट ओपनिंग चार्ज नहीं देना पड़ेगा।
बैंक ऑफ बड़ौदा में जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने के लिए कौन कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी।
ऑनलाइन बैंक ऑफ बड़ौदा में जीरो बैलेंस खाता खोलने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, ईमेल आईडी, आधार से लिंक मोबाइल नम्बर, पासपोर्ट साइज फोटो आदि।
क्या Bank Of Baroda 0 बैलेंस अकाउंट में डेबिट कार्ड मिलता हैं?
जी हां बैंक ऑफ बड़ौदा में 0 बैलेंस अकाउंट में डेबिट कार्ड, चेकबुक मिलता हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा सेविंग्स अकाउंट Interest Rate क्या है?
बैंक ऑफ बड़ौदा सेविंग्स अकाउंट का Interest Rate 2.75 से लेकर 3.35 के बीच में हो सकता हैं।