AU Bank Zero Balance Account Kaise Khole: जी हा अगर आप कोई ऐसा Bank खोज रहे है, जिससे आपको बिना कोई FD किए 7.25% p.a. Interest हर महीने मिलता रहता है। AU Bank Zero balance Saving account है आप घर बैठे अपने मोबाइल से AU Bank मे एक जीरो बैलेंस अकाउंट खोल सकते है। इस पोस्ट मे आप यही जानने वाले है, कि AU Bank Zero Balance Account कैसे आनलाइन खोल सकते है। आपको एक भी बार ब्रांच जाने की जरूरत नही है, वो भी Full Kyc के साथ AU Small Finance Bank आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकता है।
आपको बता दे कि प्राइवेट बैंक हो या सरकारी बैंक उस हिसाब से AU Small Finance Bank सबसे ज्यादा Savings Account पर ब्याज देने वाला बैंक है। अगर आप AU Bank मे जीरो बैलेंस अकाउंट खोलना चाहते है तो इस पोस्ट मे पूरी जानकारी देने वाले है, Zero balance saving account online खोलने के लिए पोस्ट मे अंत तक बने रहे।
AU Small Finance Bank बचत खाता की विशेषताएं
- आप PAN और Aadhaar इस्तेमाल करके AU Bank Account Opening Zero Balance सकते कर सकते है।
- AU Bank मे आपको मिनिमम बैलेंस नही रखना पडेगा।
- इस अकाउंट मे आप वीडियो केवाईसी से फुल केवाईसी हो जाती है।
- AU Bank बचत खाता पर 7.25% p.a. Interest मिलता है।
- इस अकाउंट मे आपको Rupay Platinum Debit card मिलता जाता है।
- आपको इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग युज कर सकते है।
AU Bank Account Online Opening जरूरी दस्तावेज
अगर आप एयू बैंक मे Zero balance saving account खोलने के लिए आपको ये जरूरी दस्तावेज होने चाहिए।
- मोबाइल नम्बर
- आधार कार्ड (लिंक मोबाइल नम्बर)
- पैन कार्ड
- ईमेल आईडी
- फोटोग्राफ
- हस्ताक्षर
AU Small Finance Bank मे Online Account Open करने के लिए आपके आधार कार्ड मे मोबाइल नम्बर लिंक होना चाहिए, तभी आप AU Bank मे आनलाइन अकाउंट खोल पायेंगे।
AU Small Finance Bank Account Opening Highlights in 2024
आर्टिकल | AU Bank Zero Balance अकाउंट कैसे खोले |
बैंक का नाम | AU Small Finance Bank |
अकाउंट खोलना | आनलाइन |
केवाईसी | वीडियो केवाईसी |
बचत खाता ब्याज दर | 7.25% p.a. |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.aubank.in/ |
AU Bank Zero balance Savings Account कैसे खोले?
AU Small Finance Bank मे Zero balance account Opening Online खोलने के लिए आपको इन स्टेप्स को फोलो करना होगा।
- AU Bank Zero Balance Account खोलने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट aubank.in पर जाए।
- आने के बाद आपको कुछ इस प्रकार दिखेगा, होम पेज पर Open Account पर क्लिक करे।
- इसके बाद आधार से लिंक Mobile Number डालकर फिर Verify के बटन पर क्लिक करे।
- फिर आपके मोबाइल नम्बर पर ओटीपी आयेगा, ओटीपी डाल देना है।
- अब आप से PAN Number डालकर Confirm के बटन पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपको Aadhaar Number डालकर फिर Get Aadhaar OTP पर क्लिक करना है, और ओटीपी को भर देना है।
- उसके बाद आपका नाम, फोटो और पता आपके आधार कार्ड से ले लेगा, और बाकी पूछी गयी जानकारी भरकर Continue पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपको अकाउंट टाइप चयन करना है।
- आपको Explore other account types पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने कई प्रकार के अकाउंटस आ जायेंगे और उनके Benefits देख सकते है।
- जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने के लिए आपको AU Digital Savings मे Choose the account पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपको Debit card और Cheque book चाहिए तो टिक कर दे, फिर Continue पर क्लिक करे।
- अब आपको Video Call के जरिए Full Kyc करनी होगी।
Video call Kyc करने के लिए आपको Initiate Video Call के बटन पर क्लिक करना होगा।
- फिर बैंक की तरफ से एक Agent जुड जायेगा, आपसे आपका Original PAN Card और Original Aadhaar card दिखना होगा, और एक पेपर पर हस्ताक्षर करना पडेगा।
- उसके बाद Kyc पूरी हो जायेगी आपका अकाउंट खुल जायेगा, Account की जानकारी SMS के जरिए भेज दी जाती है।
Google Pay Loan Apply Online: गूगल पे लोन कैसे ले, जाने तरीका
Google Pay से पैसे कैसे कमाए – अब हर दिन ₹800-900 कमाए
तो इस तरह से आप AU Small Finance Bank मे एक जीरो बैलेंस अकाउंट खोल सकते है, जब खाता खुल जाता है। तो उसके कुछ दिन मे आपका डाक से चेकबुक और डेबिट कार्ड घर पर आ जाता है। फिर AU Bank की मोबाइल बैंकिंग डाउनलोड करके उसमे लोगिन कर सकते है, अगर आपको पोस्ट युजफुल लगी हो तो Blog को फोलो करे और ऐसे ही नई-नई जानकारी पाये।