Aadhar Se Pan Card Download Kaise kare: अगर आपका Pan Card खो गया या फिर मिल नही रहा तो आपको परेशान होने की कोई जरुरत नही है आप सिर्फ अपने Aadhaar Number से Pan Card download कर सकते है आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े जिससे आपको समझ मे आ सके की Pan card kaise download kare
तो चलिए Step by Step जानते है आधार कार्ड नम्बर से Pan card डाउनलोड करने लिए आपके Aadhar मे मोबाइल नम्बर लिंक होना चाहिए तभी आप Pan कार्ड को डाउनलोड कर सकते है
Aadhar Se PAN Card Kaise Download Kare ( आधार नम्बर से Pan कार्ड कैसे डाउनलोड करे )
आधार नम्बर से Pan कार्ड डाउनलोड करने के लिए कुछ इस प्रकार है आप इन स्टेप्स को करे फोलो
- सबसे पहले आपको Income Tax Department की Official वेबसाइट जाना है कुछ इस प्रकार दिखाई देगा
- आने के बाद आपको Quick Links मे बहुत सारी सर्विस मिल जायेंगे आपको Instant E-PAN पर क्लिक करे
- आपके सामने एक नया पेज खुलेगा अब आपको Check Status/Download PAN मे continue पर क्लिक करे
- अब आपको अपना Aadhar Number दर्ज करे फिर आप continue पर क्लिक करे
- आपके Aadhar card मे जो मोबाइल नम्बर लिंक होगा उस पर एक Otp आयेगा Otp यहा दर्ज करे फिर continue पर क्लिक करे
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा आप Download E-PAN पर क्लिक और आपका Pan card डाउनलोड हो जायेगा
- इसे जब आप ओपन करेंगे तो इसमे Lock लगा होगा इसका Password आपकी date of birth होगी फोर्मेट “DDMMYYYY” रहेगी।
अगर आपका Pan card e-Filing पोर्टल से बना है तभी आप डाउनलोड कर सकते है अगर आपका NSDL पोर्टल से बना है या फिर UTI पोर्टल से बना है नही पता तो किस पोर्टल से बना है अपने Pan card के पीछे लिखा रहता है NSDL से कैसे Pan card डाउनलोड करे
- ये भी पढ़े: DBT Enable Disable Status Check: बैंक खाते में डीबीटी स्टेटस कैसे चेक करें
Digital Voter ID: Voter id कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें
NSDL पोर्टल से कैसे डाउनलोड करे
आपको Nsdl की वेबसाइट पर जाये क्लिक करे कुछ इस प्रकार दिखेगा
- इसमे आपको अपना Pan नम्बर, आधार नम्बर और date of birth दर्ज करे फिर Submit पर क्लिक करे
- अब आपको सभी पूछी गयी जानकारी भर देना है फिर आपका Pan card डाउनलोड हो जायेगा
UTI Portal se Pan card download
आप UTI पोर्टल से Pan card Download करने के लिए क्लिक करे
और आगे पूछी गयी जानकारी भर कर Pan card Download हो जायेगा तो इसी प्रकार आप पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते है