Jupiter Bank Zero Balance Account – दोस्तो अगर आप एक जीरो बैलेंस अकाउंट खोज रहे है, तो जुपिटर बैंक अकाउंट आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। Jupiter Bank Zero Balance Account घर बैठे 5 मिनट Open कर सकते है जुपिटर मनी एक डिजिटल बैंकिंग अकाउंट है जो Federal Bank के साथ मिलकर Zero balance savings account की सुविधा देता है।
Jupiter Money जीरो अकाउंट मे लाइफटाइम डेबिट कार्ड मिलता है जो Federal bank के ATM से अनलिमिटेड Withdrawal मिलते है और दूसरे एटीएम मे हर महीने 5 withdrawal फ्री मिलते है अगर आप जुपिटर मनी बैंक मे जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करना चाहते है तो इस आर्टिकल मे जानेंगे Jupiter Money अकाउंट कैसे ओपन कर सकते है।
Jupiter Money ऐप क्या है?
जुपिटर मनी एक डिजिटल बैंकिंग अकाउंट है जो रिजर्व बैंक आफ इंडिया (RBI) द्वारा प्रीपेड भुगतान उपकरण के लिए मंजूरी मिली हुई है। जब आप आनलाइन घर बैठे Jupiter Money मे जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करते है तब इस अकाउंट को Federal bank ही ओपन करता है Jupiter bank मे आनलाइन वीडियो केवाईसी से फुल केवाईसी आसानी से हो जाती है।
जुपिटर मनी ऐप से आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, लोन और म्यूचुअल फंड की सुविधा मिल जाती है। इस अकाउंट मे UPI, IMPS, NEFT से लेन-देन कर सकते है, जुपिटर मनी के फाउंडर जितेंद्र गुप्ता है जुपिटर ऐप को 10M प्लास से ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया हुआ है।
Creditbee App Se Loan Kaise Le : क्रेडिटबी से मिलेगा 5 लाख तक का पर्सनल लोन
Jupiter Bank के फायदे और विशेषताए (Jupiter Bank Benefits)
यदि आप जुपिटर मनी अकाउंट खोलना चाहते है तो इसके फायदे और विशेषताए जान ले
- जुपिटर ऐप एक Digital Banking है।
- Jupiter Money Account जीरो बैलेंस अकाउंट है।
- इस अकाउंट मे वर्चुअल डेबिट फ्री मे मिल जाता है और फिजिकल डेबिट कार्ड 199 रूपये प्लास GST चार्ज देना पडता है।
- एटीएम से Federal bank से आप अनलिमिटेड कैश withdrawal मिल जाते है और किसी अन्य एटीएम से हर महीने 5 फ्री मे withdrawal मिल जाते है।
- इस अकाउंट मे आपको चेकबुक की सुविधा मिल जाती है।
- आप घर बैठे आनलाइन 5 मिनट फ्री मे खाता खोल सकते है।
- Jupiter Money क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है जो लाइफटाइम फ्री युपीआई क्रेडिट कार्ड से 2% कैशबैक देता है।
- आप जुपिटर ऐप से अपने 3 तीन बैंक एक ही जगह लिंक कर देख सकते है।
- डेबिट कार्ड और UPI से खरीददारी करने पर 1% कैशबैक मिलता है।
IndusInd Bank Zero Balance Account Opening: जीरो बैलेंस खाता खोले
बिना ATM के PhonePe कैसे बनाए: Bina atm ke upi pin kaise banaye
जुपिटर बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट दस्तावेज
अगर आप जुपिटर मनी बैंक मे खाता खोलना चाह्ते है तो आपके पास ये जरूरी दस्तावेज होने चाहिए।
- आधार कार्ड (मोबाइल नम्बर लिंक हो)
- मोबाइल नम्बर
- पैन कार्ड
- ईमेल आईडी
जुपिटर बैंक मे अकाउंट खोलने के लिए पात्रता
- भारत का निवासी होना हो।
- 18 वर्ष या उससे अधिक आयु हो।
- पैन कार्ड और आधार कार्ड होना अनिवार्य है।
Jupiter Bank Zero Balance Account कैसे ओपन करे?
जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करने के लिए आपको इस स्टेप्स को फोलो करना होगा, जो इस प्रकार से है।
- जीरो बैलेंस जुपिटर Bank Account Open करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल मे Jupiter App को डाउनलोड कर लेना है, इस लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते है।
- Download हो जाने के बाद ऐप को ओपन कर सभी परमिशन को दे देना है।
- इसके बाद अपना मोबाइल नम्बर दर्ज कर Verify पर क्लिक अपना नम्बर वेरीफाई कर लेना है।
- इसके बाद आपको अपनी ईमेल आईडी को Verify कर लेना है।
- फिर आपको पैन नम्बर दर्ज कर देना है।
- इसके बाद आपको अपना आधार नम्बर दर्ज कर चेक बाक्स पर क्लिक कर Perfrom Ekyc क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नम्बर ओटीपी आयेगा, ओटीपी को डाल देना है।
- अब आपको एक सेल्फी लेकर Submit पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद पूछी गई डिटेल्स दर्ज कर देना है और फिर एक MPIN बना लेना है।
- अब आपको Deposit Money क्लिक कर जितना चाहे उतना Deposit कर सकते है, खाता जीरो बैलेंस ही रहेगा।
- आपका अकाउंट ओपन हो जायेगा, अकाउंट की डिटेल्स दिख जायेंगी।
- डिपोजिट करने के बाद आपका Virtual debit card मिल जायेगा उसका पिन बना लेना है।
- इसके बाद आपको वीडियो केवाईसी से फुल केवाईसी कम्प्लीट कर लेना है।
तो इस प्रकार से आप आसानी से जुपिटर बैंक मे अकाउंट ओपन कर सकते है, आपका खाता Federal bank मे ही ओपन हुआ है फोनपे, गूगल पे, Paytm चलाने के लिए आपको Federal bank को ही सेलेक्ट करना होगा।
FAQs – जुपिटर बैंक अकाउंट से जुडे कुछ सवाल
क्या जुपिटर अकाउंट जीरो बैलेंस है?
जी हा जुपिटर बैंक मे अपना जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कर सकते है।
क्या जुपिटर अकाउंट सेफ है?
Jupiter अकाउंट Federal Bank के साथ साझेदारी करके जीरो बैलेंस खाता उपलब्ध कराता है, जो RBI से लाइसेंस प्राप्त है जुपिटर ऐप 5 लाख रूपये तक पैसो की सुरक्षा प्रदान करता है यह बिल्कुल सुरक्षित है।
क्या जुपिटर बैंक मे डेबिट कार्ड मिलता है?
जी हा जुपिटर बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट मे फ्री मे वर्चुअल डेबिट कार्ड मिलता है, Physical Debit card 199 प्लस GST चार्ज देना पडता है।
जुपिटर अकाउंट मे क्या-क्या दस्तावेज होने चाहिए।
Jupiter Money अकाउंट खोलने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, ईमेल आईडी और मोबाइल नम्बर होना चाहिए।