IndusInd Bank Zero Balance Account Opening Online: दोस्तो जब आप पहले किसी Bank मे जाकर खाता खुलवाने जाते है, तो अकाउंट खुलने मे बहुत समय लग जाता है। आज के युग मे Bank Account Online खोलना कितना आसान हो गया है। अगर आप एक Zero balance Savings Account ढूंढ रहे है, तो इंडसइंड बैंक एक बढ़िया विकल्प हो सकता है।
इंडसइंड बैंक ने आनलाइन अकाउंट खोलने की सुविधा दे रहा है, आप घर बैठे 5 मिनट मे IndusInd Bank Zero balance Savings Account खोल सकते है। वो भी Full Kyc के साथ और आपको एक भी बार ब्रांच जाने कि जरूरत नही पडेगी
इस पोस्ट मे बतायेंगे कि IndusInd Bank Zero Balance Account Opening Online कैसे किया जात है। और किन-किन दस्तावेज की जरूरत पडेगी, तो चलिए जानते है, इंडसइंड बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे ओपन करे।
IndusInd Bank Account की विशेषताएं
IndusInd Bank मे अकाउंट खोलने से पहले कुछ विशेषताएं के बारे मे जान लेते है। जब आप IndusInd Bank Zero Balance Account Opening Online करते है आपको ये Benefits मिलेंगे।
- आप PAN और Aadhaar युज करके IndusInd Bank Zero Balance Account Open कर सकते है।
- इस अकाउंट मे Video Kyc से फुल केवाईसी हो जाती है।
- इस अकाउंट मे आपको मिनिमम बैलेंस रखना नही पडेगा।
- अकाउंट खुलते ही आपको Free Virtual Debit Card मिल जाता है, जिससे Google Pay, PhonePe, Paytm आदि युज कर सकते है।
- इस अकाउंट मे इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग युज कर सकते है।
- आपको Up to 6.75% Interest p.a. On Savings मिलेगा, Up to 7.99% Interest p.a. On FD पर मिलेगा।
इंडसइंड बैंक मे खाता खोलने के पात्रता
- वह भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
- उस की उम्र 18 या उससे अधिक हो।
- आधार कार्ड मे मोबाइल नम्बर लिंक होना चाहिए। जिससे ओटीपी प्राप्त हो सके।
IndusInd Bank मे 0 बैलेंस खाता खोलने के लिए दस्तावेज
इंडसइंड बैंक मे जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करने के लिए आपके पास ये दस्तावेज होने चाहिए।
- आधार कार्ड ( आधार कार्ड मे मोबाइल नम्बर लिंक हो )
- पेन कार्ड
- मोबाइल नम्बर
- ईमेल आईडी
- पासपोर्ट फोटो
दोस्तो इंडसइंड बैंक Zero Balance Account खोलने के लिए आपके आधार कार्ड मे मोबाइल नम्बर लिंक होना चाहिए तभी आप आनलाइन खाता खोल पायेंगे।
IndusInd Bank 0 बैलेंस खाता कैसे खोले
दोस्तो IndusInd Bank 0 बैलेंस खाता कैसे ओपन करके के लिए आपको अपने मोबाइल मे इंडसइंड बैंक का INDIE ऐप के माध्यम से खाता खोल सकते हो। इस पोस्ट मे अंत तक बने रहे, जिससे Zero Balance Account ओपन कर सके, चालिए अब स्टेप बाय स्टेप जानते है।
- ये भी पढ़े:
- Google Pay Loan Apply Online: गूगल पे लोन कैसे ले, जाने तरीका
- Pnb online open saving account: PNB मे ऑनलाइन खाता खोले
- SBI me zero balance account kaise khole 2024
Jio Payment Bank Account Opening 2024 – जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोले?
Step by Step IndusInd Bank Account Opening Zero Balance
IndusInd Bank Zero Balance Account Open करने के लिए आपको इन स्टेप्स को फोलो करना होगा।
- सबसे पहले IndusInd Bank का ऐप Play Store से INDIE App को Install कर लेना है।
- फिर ऐप को ओपन करे, और मोबाइल नम्बर डालकर Submit कर लेना, ओटीपी आयेगा, डाल देना है।
- अब आपको एक mPIN बना लेना है।
- अब Savings Account पर क्लिक करना है, आपके सामने अकाउंट की Benefits आ जायेंगे, फिर Lets Get Started क्लिक करे।
- अब अपना PAN Card Number डाल देना है, फिर Next बटन पर क्लिक करे।
- उसके बाद एक नया पेज खुलेगा, अपना Aadhaar Number और Date of birth भर कर Next पर क्लिक करे।
- आपके आधार कार्ड मे जो मोबाइल नम्बर लिंक होगा, उस पर एक ओटीपी आयेगा।
- अब आपके सामने एक फार्म खुल जायेगा, पूछी गयी जानकारी ध्यान से भर देना फिर Submit कर देना है।
- उसके बाद आपका खुल जायेगा, अकाउंट सभी जानकारी दिख जाती है, अब आपको Video Kyc के माध्यम से Full Kyc कर लेना है।
- वीडियो केवाईसी करने बाद अकाउंट ओपन हो जायेगा, अब INDIE App मे Login कर कर सकते है।
तो इस तरह से आप IndusInd Bank मे अकाउंट खोल सकते है, आपको Account की सभी डिटेल्स मिल जायेंगी।
IndusInd Bank की मोबाइल बैंकिंग
IndusInd Bank की मोबाइल बैंकिंग INDIE App मे लोगिन करने कर लेना है, MPIN वही रहेगा। जो आपने अकाउंट खोलने के वक्त डाला था, यहा पर आपका Free Virtual Debit दिख जायेगा। चाहे तो आप डेबिट कार्ड को Order करके अपने घर मगा सकते हो, अब INDIE App की सभी Services का अनंद ले।
निष्कर्ष:
आपने जाना की इंडसइंड बैंक मे आनलाइन घर बैठे अपने मोबाइल से 0 बैलेंस कैसे खोला जाता है, इस पोस्ट मे आपको आसान भाषा मे बताया है। अगर आपको पोस्ट पसंद आयी, तो अपने दोस्तो को शेयर करे, कोई सवाल है, तो Comment मे बताये।