Voter Id Card download kaise kare: वोटर आईडी कैसे डाउनलोड करें

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Voter Id Card download kaise kare: Voter Id एक डेकुमेंट है तो आपका भी वोटर आईडी खो गया या फिर मिल नही रहा है तो आपको बडी दिक्कत होने लगती है तो ऐसे मे आपको भी परेशान होने की कोई जरुरत नही है वोटर आईडी कुछ ही मिनट मे आप अपने मोबाइल फोन से डाउनलोड कर सकते है इस वोटर आईडी को आप कही भी युज कर सकते है इस लेख मे आप जानेगे Voter Id Card download kaise kare कर सकते है

Voter Id डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को करे फोलो

  • सबसे पहले आप अपने मोबइल से Play Store या App Store से Voter Helpline डाउनलोड करे यहाँ क्लिक करे.
  • Install करने के बाद ओपेन करे आपको New User पर क्लिक कर एक अकाउंट बना लेना है अगर पहले से बना है तो मोबाइल न. और पासवर्ड डाल कर लोगिन कर लेना है
download-voter-id-card

  • फिर आपके पास ऐसा Dashboard आ जायेगा इसमे आप Download e-EPIC पर क्लिक करे.
Voter-ID-card-download-with-Photo

  • आपके सामने ऐसी स्क्रीन आएगी अगर आपके पास Voter id नम्बर है तो आप पहला ओपसन पर क्लिक करेंगे Yes) Have EPIC No. या Reference Number है तो आप सेकेंड नम्बर पर क्लिक करेंगे Yes) Have form Reference No. जब आप वोटर ईडी के लिए Apply किया होगा तो आपको Reference No. मिला होगा
download-voter-id-card-by-reference-number

  • आपको जैसे Voter id card No. से डाउनलोड करना चाहते है तो Yes) Have EPIC No. पर क्लिक करेंगे इसमे आपको Voter Id Number डालेंगे और अपना स्टेट सिलेक्ट करेंगे इसके बाद Fetch details पर क्लिक करेंगे.
how-to-get-a-copy-of-your-voter-id-card

  • उसके बाद आपका Voter Id details आ जायेगी इसमे आप देख सकते है की कोन-सा मोबाइल नम्बर लिंक है कोन-सी ईमेल ईडी लिंक है नीचे आप Proceed पर क्लिक करेंगे
  • Voter Id के साथ जो मोबाइल नम्बर लिंक है उस पर एक ओटीपी सेंड किया जयेगा ओटीपी डालकर Verify & Download e-EPIC पर क्लिक करेंगे
  •  इस तरह से आपका Voter id card डाउनलोड हो जायेगा आप देख सकते है शेयर इकन पर क्लिक करे और डाउनलोड इकन पर क्लिक कर Download कर लेंगे अगर आप चाहे तो Whatsapp पर शेयर भी कर सकते है
voter-id-card-online-kaise-download-kare

Leave a Comment