Ration Card eKyc Status Check कैसे करे, ये रहा आसान तरीका

भारत सरकार ने सभी Ration कार्ड धारको को ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य कर दिया है राशनकार्ड धारक अपना ekyc समय के भीतर जरूर करा ले।

अगर राशन कार्ड धारक e-kyc नही कराते है राशन कार्ड धारको को Ration Card से हटाया जा सकता है।

यदि आप राशन कार्ड मे पहले से ई-केवाईसी करवा लिया है और उनको पता नही है कि ekyc हुआ है या नही तो राशन कार्ड धारक आसानी से पता कर सकते है।

राशन कार्ड मे ekyc स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर से Mera Ration 2.0 ऐप को इंस्टॉल कर लेना है।

ऐप को इंस्टॉल करने के बाद ऐप को ओपन करे, फिर आधार नम्बर दर्ज कर आधार ऑथेंटिकेट करके 4 अंक का MPIN सेट कर ले।

फिर MPIN डालकर लागिन कर लेना है, इसके बाद राशन कार्ड का डैशबोर्ड दिखाई देगा।

राशन कार्ड ई-केवाईसी (e-kyc) स्टेटस चेक करने के लिए आपको Manage Family Details पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपके सभी परिवार का नाम दिखाई देगा, Aadhaar Kyc के आगे Verified दिखाई देगा तो केवाईसी हो गई है।

तो इन तरीको अपनाकर राशन कार्ड मे e-kyc स्टेटस को चेक कर सकते है।

राशन कार्ड मे नये सदस्य कैसे जोडे