पैन कार्ड अब आधार कार्ड की तरह महात्वपूर्ण दस्तावेज हो गया है और आपको पैन कार्ड की जरूरत तो पडती रहती है। अब आप आनलाइन पैन कार्ड 5 मिनट मे डाउनलोड कर सकते है।
यदि आप आनलाइन पैन कार्ड डाउनलोड करते है तो आपको बता दे कि डिजिटल पैन कार्ड, फिजिकल पैन कार्ड के जैसे ही पूरी तरह से वैलिड है, इसको आप जहा चाहे इस्तेमाल कर सकते है।
आनलाइन पैन कार्ड डाउनलोड
यदि आपका पैन कार्ड NSDL पोर्टल से बना है या करेक्शन कराया तो आपको एनएसडीएल पोर्टल से पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते है। या फिर UTI पोर्टल से बनाया गया है तो यूटीआईआई पोर्टल मे जाकर पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
यदि आपको नही पता किस पोर्टल से पैन कार्ड बना है तो आपको दोनो पोर्टल मे जाकर चेक कर लेना है।
NSDL ePAN Card Download
एनएसडीएल पोर्टल से पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/requestAndDownloadEPAN.html पर जाना होगा।
वेबसाइट पर आने के बाद एक फार्म खुल जायेगा पूछी गयी जानकारी भर देना है जैसे पैन नम्बर, आधार नम्बर, जन्म महीना और साल आदि फिर टिक करे कैप्चा को भरे फिर Submit पर क्लिक करे।
इसके बाद आपके पैन कार्ड की डिटेल्स आ जायेंगी ओटीपी लेने के लिए आपको दो विकल्प मिलेंगे किसी एक विकल्प को चुनकर टिक कर Generate Otp पर क्लिक करेंगे तो ओटीपी आयेगा, ओटीपी को डाल देना है।
पैन कार्ड डाउनलोड फीस
अब आपको 8.26 पैसे का पेमेंट करना होगा और आपको पेमेंट कर देना है आपको पेमेंट Receipt डाउनलोड करना है, और PAN Card आपके ईमेल आईडी पर भेज दिया जाता है पैन कार्ड मे पासवर्ड लगा रहता है पासवर्ड आपकी Date of Birth रहेगी।
जिस प्रकार एनएसडीएल पोर्टल से पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते है उसी प्रकार UTI पोर्टल से पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते है UTI पोर्टल से डाउनलोड करने के लिए https://www.pan.utitsl.com/PAN_ONLINE/ePANCard पर जाए।
Dowload ePAN Card UTI
अब आपको पूछी गयी डिटेल्स भर देना है फिर ओटीपी का विकल्प चुनकर ओटीपी को डाल देना है उसके पेमेंट कर देना है, फिर आपके ईमेल आईडी पर पैन कार्ड आ जायेगा। पैन कार्ड का पासवर्ड आपकी Date of Birth रहेगा, तो इस तरह से आनलाइन पैन डाउनलोड कर पायेंगे।
आपका Gmail अकाउंट और कोई तो नही चला रहा है, ऐसे पता करे।