आज के समय मे मोबाइल तो सभी लोग चलाते है और मोबाइल मे इंटरनेट होना बहुत आवश्यक है।

मोबाइल का Data बहुत जल्दी खत्म हो जाता है और आपको पता भी नही चलता है तो आपको कुछ ऐसे तरीके बतायेंगे

जिससे आप पूरा दिन डेटा चला पायेंगे है सबसे पहले मोबाइल मे पता करे कि आपका डाटा कहा खर्च हो रहा है

जानने के लिए आप डेटा यूजेस मे जाके पता कर सकते है जब आपको पता चल जाये 

कौन-कौन सा ऐप ज्यादा डेटा खर्च हो रहा है तो जानिए डेटा बचाने के लिए ये सेटिंग करे।

वीडियो देखते समय वीडियो की रेज्योल्यूशंस कम करके देखना चाहिए इससे डेटा कम खर्च होगा 

यूट्यूब सेटिंग  

Youtube मे जाए फिर सेटिंग मे फिर Data Saving मे जाके Data Savings Mode को ऑन कर दे। 

जब आप फोटो, वीडियो, कोई डाउनलोड करते है तो Google Photos मे अपने आप बैकअप होने लगता है। 

ग़ूगल फोटो

जिससे आपका डाटा खत्म होता है इसे बंद करने के लिए गूगल फोटो ऐप मे जाए फिर प्रोफाइल पर क्लिक करे

फिर Photos Settings पर क्लिक करे Backup मे जाए बैकअप को बंद कर दे। इससे आटोमेटिक बैकअप नही होगा।

व्हाटसएप मे फोटो, वीडियो डाक्यूमेंट ऑटोमेटिक डाउनलोड हो जाते जिससे डेटा खर्च होता है।

व्हाटसएप सेटिंग

जिससे डेटा खर्च होता है। इसे बंद करने के लिए व्हाटसएप सेटिंग्स पर जाए फिर Storage and data मे जाए

फिर When using mobile data क्लिक कर सभी को अनचेक कर देना है ये करने से आपका डेटा कम खर्च होगा।

वीडियो देखते है तो इंस्टाग्राम मे डेटा सेविंग मोड को ऑन कर देना चाहिए, इससे

इंस्टाग्राम की सेटिंग

आपके मोबाइल का डेटा कम खर्च होगा सेटिंग करने के लिए इंस्टाग्राम मे जाए फिर प्रोफाइल पर क्लिक कर

थ्री लाइन पर टैप करे नीचे Data usage and media quality मे जाकर Data Saver को ऑन कर दे।