Facebook दुनिया भर मे सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है लेकिन हमे किसी भी कारण फेसबुक अकाउंट डिलीट

करना पड जाता है, अगर आप फेसबुक अकाउंट को डिलीट करना चाहते है तो इन स्टेप्स को पूरा करके कर सकते है

फेसबुक ऐप खोले

सबसे पहले ऐप को खोले फिर होमपेज पर प्रोफाइल आइकन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।

सेटिंग्स आइकन

अब आपको ऊपर दाए कोने मे Settings के आइकन पर क्लिक करना है।

अकाउंट सेंटर

इसके बाद Meta Account Center दिखाई देगा, फिर इस पर क्लिक करे।

अकाउंट सेटिंग्स

इसके बाद अकाउंट सेटिंग्स मे Personal details पर क्लिक करना है।

पर्सनल डिटेल्स

अब आपको Account Ownership And Control पर क्लिक कर देना है।

डिलीट

फिर Deactivation or deletion पर क्लिक कर, अब जिस अकाउंट को डिलीट करना है उस पर क्लिक करे

डिलीट अकाउंट

हमेशा के लिए अकाउंट डिलीट करने के लिए Delete Account पर क्लिक कर Continue पर क्लिक करे

फिर Continue पर क्लिक करे, अब आप एक कारण चुन कर Continue पर क्लिक करना है।

इसके बाद Continue के बटन पर क्लिक कर, फिर पासवर्ड दर्ज कर Continue पर क्लिक करे

परमानेंट डिलीट अकाउंट

इसके बाद अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट हो जायेगा, ध्यान दे आपको 30 दिनो तक अकाउंट मे लॉगिन नही करना है

WhatsApp New Features 2024: व्हाट्सएप यूजर्स के लिए ये कमाल का फीचर्स