भारत सरकार ने सभी Ration कार्ड धारको को ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य कर दिया है राशनकार्ड धारक अपना ekyc समय के भीतर जरूर करा ले।
राशन कार्ड मे ekyc स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर से Mera Ration 2.0 ऐप को इंस्टॉल कर लेना है।
फिर MPIN डालकर लागिन कर लेना है, इसके बाद राशन कार्ड का डैशबोर्ड दिखाई देगा।
इसके बाद आपके सभी परिवार का नाम दिखाई देगा, Aadhaar Kyc के आगे Verified दिखाई देगा तो केवाईसी हो गई है।