भारत सरकार ने डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने के लिए PAN 2.0 प्रोजेक्ट की शुरूआत की है।

जिसके तहत QR कोड वाला नए पैन कार्ड दिये जायेंगे, जिसका उद्देश्य टैक्सपेयर्स को आसान और सुरशित बनाना है।

जिसके तहत QR कोड वाला नए पैन कार्ड दिये जायेंगे, जिसका उद्देश्य टैक्सपेयर्स को आसान और सुरशित बनाना है।

क्या फायदे होंगे

भारत सरकार ने इस प्रोजेक्ट के लिए 1,435 करोड रूपये खर्च करने जा रही है।

PAN 2.0 का खर्चा

जिनके पास पूराना पैन कार्ड है, उनका पैन नम्बर नही बदलेगा और वह पूरी तरह से वैलिड रहेगा।

पूराना पैन कार्ड

सभी पैन होल्डर्स को फ्री मे नया PAN Card 2.0 क्यूआर कोड से लैस पैन कार्ड मिलेगा।

नया पैन कार्ड मिलेगा

जिनके पास पहले से पैन कार्ड है उन्हे ईमेल पर नए डिजाइन वाला ई-पैन कार्ड मिल जायेगा।

पैन कार्ड आवेदन

इसके लिए आपको पैन कार्ड अप्लाई करने की आवश्यकता नही है।

नया पैन कार्ड बनवाने के लिए NSDL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।

पैन कार्ड कैसे बनेगा

PAN Card खो गया है तो आनलाइन 5 मिनट मे करे डाउनलोड, जाने आसान तरीका