Gmail अकाउंट हम सब लोग इस्तेमाल करते ही है और ये हमारे लिए बहुत अहम है।

तो ऐसे मे आपका Gmail अकाउंट और कोई अनजान शख्स तो नही चला रहा है।

ये आपको पता होना चाहिए, नही तो आप खतरे मे पड सकते है।

आपको बतायेंगे कि अकाउंट को कैसे सुरशित करे।

जीमेल अकाउंट मे अन्य शख्स पता करने के लिए आप इन तरीको से पता कर सकते है।

Gmail

सबसे पहले Gmail को खोले फिर अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करना है।

अब आपको Manage Your Google Account पर क्लिक करे।

गूगल अकाउंट मे आने के बाद Security वाले टैब पर क्लिक करना है।

Security 

अब आपको नीचे Manage Device मिलेगा फिर उस पर क्लिक करे।

इसके बाद आपके सामने जितने Device लोगिन है वो सब Device दिखाई देंगे।

Device

जो भी आपका Device नही है, उस पर क्लिक कर Sing Out कर देना है, ऐसा करने से अकाउंट सुरक्षित हो जायेगा।

Top 10 5G Mobiles Under 15000 in India