जिन लोगो ने नया राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किये थे, सरकार ने नये राशन कार्ड की लिस्ट जारी की है।
अब आपको अपना नाम राशन कार्ड की लिस्ट चेक करना होगा। जाने पूरी प्र्क्रिया राशन कार्ड List Check करने के लिए
सबसे पहले राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा पोर्टल https://nfsa.gov.in/portal/Ration_Card_State_Portals_AA पर जाए।
अब आपके सामने सभी राज्य आ जायेंगे, अपने राज्य पर क्लिक करे।NFSA की पात्रता सूची जिलावार टाउन/ब्लाक और ग्राम पंचायत राशन कार्ड धारको की लिस्ट खुल जायेगी।
फिर दुकानदार का नाम दिखाई देगा फिर दुकान चुने फिर आपकी लिस्ट खुल जायेगी।
अब आप राशन कार्ड लिस्ट मे अपना नाम चेक कर लेना है।