Jio Airtel, VI ने अपने रिचार्ज काफी महंगे कर दिये है और BSNL के रिचार्ज सस्ता होने की वजह से लोग अपना सिम BSNL मे पोर्ट करा रहे है। 

अगर आप अपना जियो एयरटेल वीआई सिम को बीएसएनएल मे पोर्ट करना चाहते है तो जानिए प्रोसेस

BSNL मे ऐसे करे पोर्ट

आपको 1900 पर एक SMS भेजना होगा, मैसेज बॉक्स मे 'PORT' लिखे एक स्पेस दे फिर 10 डिजिट मोबाइल नम्बर दर्ज कर भेज दे।

इसके बाद थोडी देर मे एक SMS आयेगा, उसमे UPC कोड होगा।

किसी नजदीकी BSNL शॉप पर जाये, साथ मे आधार कार्ड ले जाये, वहा पर फोटो और बायोमेट्रिक ली जायेगी।

उसके बाद आपको नया BSNL सिम मिल जायेगा।